नई दिल्ली। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 4053 लोगों को हिरासत में लिया। बाद में इन सभी को कानूनी कार्यवाही करके और चेतावनी देकर छोड़ दिया। दिल्ली पुलिस पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने बुधवार शाम यह आईएएनएस को बताया, "बुधवार शाम पांच बजे तक दिल्ली में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188 के तहत 249 मामले दर्ज किए गए थे।"
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 66 के तहत 515 वाहनों को भी जब्त किया। जबकि ए अप्रैल यानी बुधवार को अलग-अलग जिलों में 1022 मूवमेंट पास जारी किए गए।
लोक डाउन का उल्लंघन करने में 4053 लोगों को हिरासत में लिया गया
• Dipankar Shri Gyan