जेएनएन, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर): नेशनल हाईवे पर स्थित नगर के मुख्य चौराहे पर अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। पुल के नीचे हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पुलिस विभाग को कहा गया है। कार्यदायी संस्था मैनपुरी की राज कॉरपोरेशन कंपनी ओवरब्रिज बनवाने के साथ ही सर्विस रोड को ठीक कराएगी। दिसंबर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने कंपनी को बरेली-सीतापुर हाईवे पर 157 किमी. का अधूरा निर्माण पूरा कराने का काम सौंपा था। 767 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस काम को मार्च 2021 तक पूरा करना है, जिसकी शुरुआत बुधवार से हो गई। नए सिरे से पैमाइश के बाद जेसीबी मशीन से मिट्टी को समतल करने व दीवार बनाने के लिए सीसी प्लेटों को जोड़ने का कार्य शुरू हुआ। कई साल से यह काम अधूरा था। पुल के साथ सर्विस रोड भी खराब हो गई है। भारी वाहनों की निकासी के कारण गड्ढों में पड़े ईट के रोड़े धूल बनकर उड़ते हैं। अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। निर्माण कंपनी की इंजीनियरिग टीम के सीनियर अफसर इसरार अहमद खां ने बताया कि प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस काम को कराया जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस की भी मदद मांग गई है।
हुलासनगरा पर नहीं ध्यान
हालांकि हाईवे पर हुलासनगरा क्रॉसिग पर अधूरा निर्माण लोगों की मुसीबत बना हुआ है, लेकिन अभी इस ओवरब्रिज के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Posted By: Jagran