नगर निगम ने हटवाया निवाजपुर तिराहा का अतिक्रमण

जेएनएन, रोजा: नए साल की शुरुआत में ही रोजा अड्डा से पुत्तू लाल चौराहा तक फोरलेन चौड़ीकरण के काम को स्वीकृति मिली थी। यह काम बड़े स्तर पर शुरू हो गया, लेकिन निवाजपुर तिराहा से रोजा अड्डा तक अतिक्रमण बरकरार था। जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप और दुकानदारों के अनुरोध पर अतिक्रमणकारियों को होली तक की मोहलत दी गई थी। मंगलवार को दुकानदारों को एक बार फिर से अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने नहीं हटाया। इसके बाद बुधवार को जेसीबी के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान तमाम दुकानदारों से नगर निगम टीम की नोकझोंक भी हुई लेकिन, विकास का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया।


फोरलेन के चौड़ीकरण के लिए पुत्तू लाल चौराहा से फतेहपुर चुंगी तक अतिक्रमण हटाना एक चुनौती बन गई है। यहां पक्के निर्माण के चलते अधिकारियों ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। फतेहपुर चुंगी से लेकर पुत्तू लाल चौराहे तक अतिक्रमण हटने के बाद ही फोरलेन चौड़ीकरण का काम शुरू हो पाएगा।


Posted By: Jagran